मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों के साथ छलावा कर रही भाजपा सरकार : अकरम खान

06:00 AM May 31, 2025 IST
विधायक चौधरी अकरम खान
जगाधरी, 30 मई (हप्र)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चौधरी अकरम खान ने भाजपा सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान व मजदूर दोनों दयनीय स्थिति में हैं। धान एमएसपी में की गई 69 रुपये की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा है। भाजपा सरकार खाद, डीजल, बिजली, बीज व पेस्टिसाइड आदि के दाम तो आए दिन बढ़ा रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल का पर्याप्त दाम देने की दिशा में कुछ नहीं किया जा रहा। विधायक ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते खेती घाटे का सौदा होती जा रही है। कांग्रेस की सरकार में किसान-मजदूर को हमेशा पर्याप्त आर्थिक मदद मिली।
अकरम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों को आर्थिक तंगी से बाइक निकालना चाहिए। सरकार को धान के एमएसपी में कम से कम 200 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करना चाहिए। सरकार को किसानों का आर्थिक बोझ काम करने के लिए इन्हें विशेष पैकेज देना चाहिए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि धान की एमएसपी में मात्र 3% की वृद्धि किसानों के साथ मजाक है। इस सरकार को जुमले बाजी से बाहर आकर धरातल पर काम करना चाहिए।
Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news