For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों के मुद्दों को लेकर जनआंदोलन करेगी किसान सभा : ओमप्रकाश

04:56 AM Jun 05, 2025 IST
किसानों के मुद्दों को लेकर जनआंदोलन करेगी किसान सभा   ओमप्रकाश
भिवानी में बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी। - हप्र
Advertisement
भिवानी, 4 जून (हप्र)
Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक बुधवार को शहीद भगत सिंह यादगार भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने की। बैठक में जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने बताया कि फसल बीमा कंपनी क्षेमा ने खरीफ फसल-2023 में भिवानी जिला में 200 करोड़ तथा दादरी जिला में 150 करोड़ का घोटाला किया है।

घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, दोषियों को सजा दिलवाने व किसानों को उनका वाजिब 350 करोड़ का भुगतान करवाने को लेकर लोहारु केंद्र बनाकर जून- जुलाई में सभा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में विशेषकर लोहारू, बहल व सिवानी से बिजली के बड़े टावर सरकारें प्राइवेट कंपनियों के लिए निकलवा रही है और किसानों को न्यायोचित मुआवजा नहीं दे रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि न्यायोचित मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यही आंदोलन तेल पाइप लाइन के लिए भी होगा। बैठक में सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि शहरों के अलावा गांव में भी पीने का पानी नहीं है, नहरी पानी मिलना तो दुर्लभ हो गया, डीएपी खाद की भारी कमी है, नकली खाद-बीज पर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है, बकाया पड़े ट्यूबवेल कनेक्शन जारी नहीं हो रहे है। इन सभी मुद्दों को लेकर किसान सभा संघर्ष करेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement