किसानों के पंजाब बंद से जींद में ट्रेन व बसों का संचालन रहा बाधित
जींद (जुलाना), 30 दिसंबर (हप्र)
पंजाब में सोमवार को किसानों के बंद के चलते ट्रेन व बसों का संचालन बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जींद से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसों को डायवर्ट कर वाया नारायणगढ़ व पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ भेजा गया। आमतौर पर जींद से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बस वाया कैथल, पिहौवा, जीरकपुर के रास्ते चंडीगढ़ जाती हैं। अमृतसर, पटियाला व जालंधर जाने वाली बसें नरवाना से आगे नहीं जा सकीं। किसान आंदोलन के चलते ट्रेन नंबर 15733 फरक्का एक्सप्रेस को जींद जंक्शन पर ही रोक दिया गया। शाम साढ़े पांच बजे इस ट्रेन को 15734 के नंबर से वापस बालुरघाट की ओर रवाना किया गया। आमतौर पर ट्रेन नंबर 15733 बालुरघाट-फरक्का एक्सप्रेस शाम पांच बजे बालुरघाट से चलकर पटना, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, गोहाना के रास्ते सुबह लगभग आठ से साढ़े आठ बजे के बीच जींद जंक्शन पर पहुंचती है। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन को उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल व मानसा के रास्ते सुबह सवा 11 बजे तक बठिंडा पहुंचना था, लेकिन किसान आंदोन के चलते इस ट्रेन को जींद जंक्शन पर ही रोक दिया गया। शाम साढ़े पांच बजे यह ट्रेन वापस बालुरघाट की ओर रवाना की गई। ट्रेन नंबर 14027-28 जींद-फिरोजपुर, ट्रेन नंबर 20409-10 दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट, ट्रेन नंबर 22485-86 मोगा इंटरसिटी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 12482 गंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रही। इसके अलावा, पंजाब से आने वाली मटर व गाजर की सब्जी की सप्लाई भी बाधित रही। सोमवार को मटर व गाजर के रेट में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली। पहले जहां मटर 60 रुपये प्रति किलो था तो सोमवार को यह 80 रुपये प्रति किलो मिला। गाजर भी 30 रुपये की जगह 40 रुपये प्रति किलो रही।
जींद के डीआई राजेश हैबतपुर ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के चलते बसों का संचालन बाधित रहा। चंडीगढ़ जाने वाली बसों को वाया नारायणगढ़, पंचकूला होते हुए चंडीगढ़ भेजा गया। लुधियाना, पटियाला जाने वाली बस नरवाना से आगे नहीं जा सकी।