संगरूर, 27 दिसंबर (निस)विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। डल्लेवाल से बात करने के बाद संधवां और उनके साथियों ने कहा कि आपकी सेहत लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं और पंजाब सरकार आपके साथ है। पत्रकारों से बातचीत में संधवां ने कहा कि डल्लेवाल पंजाब और देश के किसानों के लिए लड़ रहे हैं। फसलों पर एमएसपी मिलने से फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा और यह देश हित में है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मांग सुननी चाहिए।केंद्र सरकार किसानों की बात न मानकर किसानों और देश को अपमानित कर रही है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम किसानों के इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ बैठक कर रहे हैं। केंद्र की खराब नीतियों के कारण देश में 7 लाख किसान किसी न किसी रूप में मारे जा चुके हैं। संधवां के साथ डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी, विधायक नरिंदर कौर भाराज, गुरलाल सिंह घनौर, कुलवंत सिंह पंडोरी भी थे।.....