For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों की तर्ज पर व्यापारियों को भी मिले आगजनी का मुआवजा : गर्ग

01:39 AM Apr 21, 2025 IST
किसानों की तर्ज पर व्यापारियों को भी मिले आगजनी का मुआवजा   गर्ग
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पीडि़त व्यापारियों से मिलते हुए। -हप्र
Advertisement
हिसार, 20 अप्रैल (हप्र) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने दुकानों में आग लगने पर लाखों रुपए नुकसान होने पर गहरी चिंता प्रकट की। भीषण गर्मी व शार्ट सर्किट के कारण हिसार में तीन दुकानों में आग लगना व सिवानी मण्डी में दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान व फर्नीचर जलकर राख हो गया। सरकार को दुकानों में आग लगने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए ताकि व्यापारी पुन: अपना व्यापार ठीक ढंग से कर सकें। बजरंग गर्ग ने आज शहर में मोबाइल शॉप व रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने पर पीड़ित व्यापारी से मिलने गए और उनसे दुकान में आग लगने की जानकारी ली।बजरंग गर्ग ने कहा कि मोबाइल की दुकान कार्तिक मोबाइल गैलरी व शिव गारमेंट्स रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगभग 15 से 20 लाख रुपए तक का दोनों का अलग-अलग नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सिवानी के तिरपाल, रसी, पगड़ी आदि का समान बेचने वाले व्यापारी अनिल कुमार की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया।
Advertisement

Advertisement
Advertisement