For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों की आय में बढ़ाने का होगा हरसंभव प्रयास : श्याम सिंह राणा

05:00 AM Dec 01, 2024 IST
किसानों की आय में बढ़ाने का होगा हरसंभव प्रयास   श्याम सिंह राणा
भिवानी में शनिवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को तलवार भेंट करते राजपूत प्रतिनिधि सभा के सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 30 नवंबर (हप्र)हरियाणा के कृषि, किसान कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार करके किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
Advertisement

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा शनिवार को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित बच्चों, युवाओं और राजपूत समाज के प्रमुख लोगों को संबोधित कर रहे थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिक्षा, खेल व सामाजिक सरोकार के अन्य कार्यों में बेहतर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।

उन्होंने उपस्थित प्रतिभावानों से आह्वान करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए सामाजिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

समारोह की अध्यक्षता विधायक योगेंद्र राणा ने की। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य, समाज का भविष्य और प्रतिभा के धनी लोग हमेशा समाज को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं।

समारोह में रिटायर्ड आईएएस आरपी सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा यह 24 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को ठाकुर विक्रम सिंह, ठाकुर लाल सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा कुंवर ओमबीर सिंह तंवर, दिनेश तंवर भारत परमार, कैप्टन सुरेश तंवर, बहन मीना परमार, बहन अमन तंवर राघव, अजीत सिंह, नरेश तंवर, दीपा तंवर, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, बृजपाल सिंह परमार ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement