मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों का 30 को ट्रैक्टर मार्च, 24 अगस्त को महापंचायत

04:05 AM Jul 07, 2025 IST
संगरूर, 6 जुलाई (निस)पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक में 18 जुलाई को चंडीगढ़ में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया। मीटिंग 11 बजे सेक्टर-35 के किसान भवन में होगी। इसमें सभी दलों की राय ली जाएगी। 30 जुलाई को जिन गांवों में जमीन एक्वायर की जाएगी, वहां ट्रैक्टर मार्च और झंडा मार्च निकाला जाएगा। 24 अगस्त को मुल्लांपुर किसान मंडी में रैली की जाएगी। यह जानकारी किसान नेताओं ने बैठक के बाद मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार ने कई जगह रिहायशी सेक्टर बसाए हैं, उन्हें तो पूरी तरह बसा ले। इसी तरह का हाल इंडस्ट्रियल एरिया का है।

Advertisement

किसान भवन में मीटिंग के लिए जुटे किसान नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि लैंड पूलिंग नीति हमें मंजूर नहीं है। इस नीति को किसान संगठन सिरे से खारिज करते हैं। सरकारें आज हमारी जमीन को छीनने की कोशिश कर रही हैं। पहले 45 हजार एकड़ शहरी जमीन और अब हमें पता चला है कि इंडस्ट्रियल जोन काटने की भी तैयारी हो गई है। इससे पहले आईटी सिटी समेत कई शहर बसाए गए हैं, जो खाली पड़े हैं। इस तरह सरकार द्वारा जमीन को छीनने नहीं देंगे। किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल का कहना है कि यह नीति पंजाब सरकार की नहीं, बल्कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्मित है। उन्होंने बताया कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान इस बात को अच्छी तरह समझ गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि दूसरे प्रदेशों से किए पानी के समझौते रद्द किए जाएं।

 

Advertisement

Advertisement