किसानों, कर्मचारियों व मजदूरों ने किया प्रदर्शन
रादौर (निस)
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियनों, किसानों कर्मचारियों, रिटायर्ड कर्मचारियों, मजदूरों के संयुक्त आह्वान पर शहर के बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, महिपाल चमरोडी, रमेश चंद्र व दिनेश तंवर की संयुक्त अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि अमेरिका से अनाज व पशु उत्पाद मंगाने बारे कोई समझौता न किया जाए, विभागों का निजीकरण न किया जाए, 8वें वेतन आयोग में कर्मचारी, पेंशनरों को लाभ दिया जाए, श्रम कानूनों को बहाल किया जाए, श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए, नौजवानों को रोजगार दिया जाए, शिक्षा व स्वास्थ्य के सरकारी ढांचे को मजबूत किया जाये। मौके पर यशपाल, सुनीता, वेदवती, ताराचंद, हुकम सिंह, अश्विनी कुमार, हरपाल सिंह, जीतराम, कुसुम पाल, प्यारेलाल तंवर, दीप राणा, सुभाष चंद्र, कुलवंत सिंह, दर्शन लाल, अमरनाथ, संजय सिंह व रमेश ढिल्लों मौजूद रहे।