For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों और विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च

05:13 AM Dec 26, 2024 IST
किसानों और विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
सिरसा के गांव भंगू में बुधवार को कैंडल मार्च निकालते किसान-हप्र
Advertisement

सिरसा, 25 दिसंबर (हप्र) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे 29 दिन हो गए परंतु अभी तक सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (खनौरी बॉर्डर) की ओर से देशवासियों से अपील की गई थी कि वे जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में और मोर्चे की सफलता के लिए अपने-अपने गांवों में कैंडल मार्च निकालें। एसकेएम की अपील पर देशभर के विभिन्न गांवों, शहरों व स्कूल कॉलेज में कैंडल मार्च निकाले गए। वहीं सिरसा के गांव भंगू में भी गांव के किसानों व विद्यार्थियों द्वारा गांव से लेकर बस स्टैंड तक किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ कैंडल मार्च करते हुए मोमबत्तियों को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के चरणों में रखकर मार्च संपन्न किया।

Advertisement

बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल देश के किसानों-मजदूरों की जायज मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं, इसलिए आज पूरे देश की भावनाएं उनसे जुड़ी हुई हैं। इस मौके पर मलकीत सिंह , लाभ सिंह, प्रकाश सिंह, कुलवंत सिंह, कर्णदेव, विकास, अर्शदीप, इंदर, मनदीप, बलजिंदर कमल, अवतार आदि किसान व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement