मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किला रोड पर रातभर चला विकास कार्य, खंभे गाड़ने में जुटे रहे निगम कर्मचारी और पार्षद

04:56 AM Jul 14, 2025 IST
रोहतक, 13 जुलाई (हप्र)शहर के किला रोड पर शनिवार को व्यापारी संगठनों के विरोध के बावजूद प्रशासन ने रातभर सड़क चौड़ीकरण और बिजली खंभे लगाने का कार्य जारी रखा। रविवार शाम को भी बिजली खंभे लगाने का काम शुरू हो गया। किला रोड पर 56 खंबे लगाए जाने हैं। दिलचस्प बात कह रही कि व्यापारियों के विरोध को दरकिनार करते हुए स्थानीय पार्षद कपिल नागपाल भी मौके पर मौजूद रहे और पूरी रात अभियान में जुटे रहे।

Advertisement

नगर निगम ने शनिवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसके बाद रात को दुकानें बंद होते ही बिजली के खंभे गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया। कार्य के दौरान सामने आया कि सड़क के नीचे बिजली की अंडरग्राउंड लाइनें दबी हैं, जिनका नक्शा स्पष्ट नहीं था। इसे लेकर निगम और बिजली विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग की टीम को रात में ही बुलाया गया और पूरी सावधानी के साथ खुदाई कर सिर्फ आठ खंभे लगाए जा सके।

नागपाल ने कहा कि किला रोड पर 500 दुकानदार हैं, जिनमें से केवल 50 व्यापारी ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से संयम रखने और सहयोग करने की अपील की। निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने खुद स्पष्ट किया है कि इस कार्य के लिए करीब 1.50 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत है, नालों का निर्माण, सड़क का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news