मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किन्नौर में नयी बस सेवा शुरू की, राजस्व मंत्री ने दिखाई झंडी

04:51 AM May 05, 2025 IST
किन्नौर जिले के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी। -हप्र
रामपुर बुशहर, 4 मई (हप्र)

Advertisement

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को किन्नौर जिले के निचार विकास खंड की ग्राम पंचायत तराण्डा के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने जायका भवन का लोकार्पण भी किया। साथ ही, दी तराण्डा बहु उद्देशीय सहकारी सभा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को उनके घर के पास राशन व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मंत्री ने जन सभा में कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इन क्षेत्रों में अधोसंरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भूमि अधिकारों के तहत भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मारिका के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Advertisement

 

 

 

Advertisement