कालुआना खरीफ चैनल : देव कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री ने दिया जल्द निर्माण का आश्वासन
डबवाली, 4 मार्च (निस)
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुलाकात कर कालुआना खरीफ चैनल के निर्माण कार्य बारे विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस चैनल का जल्द निर्माण किया जाएगा। देव कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ डबवाली शहर में भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कालुआना खरीफ चैनल को प्राथमिकता से बनवाने का काम किया जाएगा, ताकि हजारों किसानों को घग्गर का पानी मिल सके। कालुआना खरीफ चैनल बनेगा तो किसानों के लिए यह चैनल जीवनदायिनी साबित होगा। इस क्षेत्र के गांवों में पानी की किल्लत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं ने कालुआना खरीफ चैनल के मामले को लेकर हमेशा ग्रामीणों को गुमराह करने का काम किया है।