मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालाबाजारी के खिलाफ किसानों ने कृषि अधिकारी को सौंपा ज्ञाापन

04:19 AM Jun 29, 2025 IST
हिसार में शनिवार को कृषि अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन देते किसान सभा के पदाधिकारी। -हप्र

हिसार, 28 जून (हप्र)
किसान सभा ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये सोसायटियों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध करवाने के लिये जिला कृषि अधिकारी राजबीर सिंह के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन भेजा है। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा के नेतृत्व में डीएपी व यूरिया खाद सोसायटियों के माध्यम से किसानों को मिले व कालाबाजरी पर रोक लगाने के लिये गांव लाडवा, कैमरी, मिरकां, डाया, स्याहड़वा, भर्री आदि के सैंकड़ों किसानों ने कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सोसायटियों के माध्यम से ही खाद उपलब्ध करवाई जाये जिससे किसान व्यापारियों की भारी लूट से बच सकें। इस लूट को किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह कालाबाजारी नहीं रोकी गई तो किसान सभा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता विजेंद्र लाडवा, राजकुमार ठोलेदार, सत्यवान नम्बरदार, जगत सिंह कैमरी, विजय कैमरी, राजेश असरावां, दलीप सिंह, रमेश मिरकां, राम लाडवा, ईश्वर भगत, रणबीर फौजी, प्रदीप, जिलेसिंह, बलजीत, संदीप, कुलवंत आदि शामिल रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement