For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कालांवाली में भजनों पर झूमी संगत

05:02 AM Dec 10, 2024 IST
कालांवाली में भजनों पर झूमी संगत
कालांवाली में सोमवार को आयोजित समारोह में मौजूद डेरा जगमालवाली की साध संगत।  -हप्र
Advertisement

कालांवाली, 9 दिसंबर (निस)
डेरा मस्ताना शाह बिलोचिस्तानी आश्रम जगमालवाली के संत बहादुर चंद वकील साहिब के 81वें जन्मदिवस पर सुरतिया ट्रस्ट में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डेरा अनुयायियों में काफी उत्साह था। समारोह में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित दूर-दराज से हजारों की संख्या में पहुंची साध संगत ने धूमधाम से संत बहादुर चंद वकील साहिब का जन्मदिन मनाया और भजनों पर खूब नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर की। समारोह में संत बहादुर चंद वकील साहिब की गाड़ी के दर्शन करवाए गए। समारोह में भजन मंडली के द्वारा भजन गाकर समारोह की शुरूआत की गई। इसके तत्पश्चात संत बहादुर चंद वकील साहिब के प्रवचन एलसीडी के माध्यम से साध संगत को दिखाये व सुनाये गए। फिर सत्संग में सिमरन किया गया। समारोह में महात्मा जगदीश ने संत बहादुर चंद वकील साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला और साध संगत को उनके द्वारा बताये प्रेम-प्यार, भाईचारे और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संत फकीर जन्म मरण में नहीं आते। वो इन चक्करों से दूर होते है। फिर हम संतों महापुरूषों के जन्मदिन मनाते है। उनका जन्मदिन मनाने का मकसद जिस दिन अकाल पुरख शारीरिक बाॅडी में आते है, उस दिन को याद रखना और समाज को दी गई उनकी शिक्षाओं को हमेशा याद करवाना है। सच्चे प्रेमी को हमेशा अपने गुरु के बताये मार्ग पर चलना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा समय सिमरण-सेवा में लगाना चाहिए। समारोह में गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

Advertisement

रक्तदान व मेडीकल जांच शिविर लगाया

डेरा अनुयायियों के द्वारा 10 दिसंबर दिन मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाजन धर्मशाला में सुबह 10 बजे रक्तदान व मैडीकल जांच शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें पेट, आंत, लिवर से संबंधित बीमारियों की अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क जांच की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement