कालवा गांव के विवेक कुंडू का ईआईएम अहमदाबाद में दाखिला
जींद, 29 अप्रैल (हप्र)
कालवा गांव निवासी विवेक कुंडू आईआईएम अहमदाबाद से परा स्नातक करेंगे। आईआईएम अहमदाबाद की प्रवेश परीक्षा पास करने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। विवेक कुंडू के पिता तेजवीर कुंडू हेचरी व्यवसायी हैं। विवेक कुंडू ने प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। यह प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए विवेक कुंडू ने जीतोड़ मेहनत की ओर अब उन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है। उनका दाखिला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में हुआ है। आईआईएम अहमदाबाद को देश में मैनेजमेंट की पढ़ाई का सर्वोच्च संस्थान माना जाता है। बेटे की इस सफलता पर तेजवीर कुंडू ने खुशी जताते हुए कहा कि बेटे की मेहनत रंग लाई है। विवेक कुंडू ने कहा कि इसमें उनके माता-पिता का उन्हें पूरा सहयोग मिला। प्रबंधन को उन्होंने बेहतर करियर के लिए चुना है।