For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार से टकरायी नील गाय, जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लर्क की मौत 

06:00 AM Jun 15, 2025 IST
कार से टकरायी नील गाय  जवाहर नवोदय विद्यालय के क्लर्क की मौत 
डबवाली में गांव सांवतखेड़ा के निकट दुर्घटनाग्रस्त कार।  -निस
Advertisement

डबवाली, 14 जून (निस)

Advertisement

एनएच-9 पर गांव सांवतखेड़ा के निकट शनिवार को एक कार से नील गाय टकरा गई और हादसे में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बडिंगखेड़ा के क्लर्क सुखविंद्र सिंह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय सुखविंद्र सिंह कार से ड्यूटी पर जा रहा था। नील गाय के टकराने से वह ड्राइवर सीट के बीच फंस गया। उसे काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया और नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गांव पन्नीवाला रुलदू का वासी था। गत दिवस उसका तबादला नवोदय विद्यालय तिओना पुजारियां (बठिंडा) से जवाहर नवोदय बडिंगखेड़ा (श्री मुक्तसर साहिब) में तबादला हुआ था। सुखविंद्र सिंह के परिवार में 3 पुत्रियां व पत्नी है। घटना से गांव पन्नीवाला रुलदू व पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बडिंगखेड़ा में मातम का माहौल है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन माहौल में क्लर्क का अंतिम संस्कार किया गया। गांव वासियों समेत पीएम श्री विधालय बडिंगखेड़ा के प्रिंसिपल राकेश बेनीवाल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। बता दें कि स्व. क्लर्क सुखविंद्र सिंह ने 1998 में नवोदय विधालय बडिंगखेड़ा से ही नौकरी की शुरुआत की थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement