कार से टकराया हेलीकॉप्टर
05:00 AM Jun 08, 2025 IST
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में शनिवार को केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में रुद्रप्रयाग जिले में सिरसी के निकट सड़क पर उतारना पड़ा। रिहायशी इमारतों के बहुत करीब उतरे हेलीकॉप्टर के ‘टेल रोटर’ से एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि पायलट समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह लोग बाल-बाल बच गये। अधिकारियों ने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए पायलट को अस्पताल ले जाया गया। केस्ट्रेल एविएशन के हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से केदारनाथ मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है। -एजेंसी
Advertisement
Advertisement