मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार को मारी टक्कर : चुनावी रंजिश के कारण जान से मारने का प्रयास

05:02 AM May 21, 2025 IST

चरखी दादरी, 20 मई (हप्र)
चुनावी रंजिश को लेकर व्यक्ति को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने ट्रैक्टर से कार को टक्कर मारी, जिससे कार सवार घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बास रानीला गांव के रहने वाले विष्णु ने बताया कि वह अपनी कार में मोरवाला की ओर जा रहा था। उसी दौरान उनके गांव के समीप ही सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था जिसकी लाइटें बंद थी। ट्रैक्टर ड्राइवर ने तेज गति से लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर उसकी गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। बाद में दोबारा से बैक कर टक्कर मारी, जिससे उसे गंभीर
चोटें लगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ट्रैक्टर पर बैठे उसके गांव के रहने वाले आनंद व अनिल दो लोग उसके पास आए और कहा कि तुझे जान से मारना है। आज तो बच गया दोबारा मौका मिलेगा तो तुझे जान से मारेंगे। बाद में वे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उसने परिजनों को सूचना दी, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे भिवानी सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन विष्णु ने फोन पर बताया कि उसकी गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारने वाले लोग सरपंच के चुनाव के समय से रंजिश रखकर रहे हैं। उसी के चलते अब उन्होंने रंजिशन उसकी गाड़ी को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने का प्रयास किया।

Advertisement

Advertisement