For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ग्रिल तोड़ डिवाइडर में घुसा ट्रक

06:00 AM Mar 08, 2025 IST
कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ग्रिल तोड़ डिवाइडर में घुसा ट्रक
जींद में पिंडारा फ्लाईओवर के पास दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक। -हप्र
Advertisement

जींद, 7 मार्च (हप्र)

Advertisement

जींद में कार को बचाने के बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसा। ट्रक सड़क के साथ लगी लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए 10 मीटर दूर जाकर रुका। कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक चालक घायल हो गया। घटना शुक्रवार की है। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गोहाना रोड बाइपास पर फ्लाईओवर के नीचे नए बस स्टैंड की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक ट्रक चालक शहर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान बाइपास पर चढ़ने के लिए एक तेज रफ्तार कार सामने आ गई और ट्रक चालक कार से बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा। ट्रक कार के साथ टकराने से तो बच गया, लेकिन डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए करीब 10 मीटर दूर जाकर रुका। ट्रक चालक घायल हो गया और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सामने ही चाय की दुकान पर बैठे एक-दो व्यक्ति ने हादसा देखा तो तुरंत डायल 112 और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक चालक कप्तान ने बताया कि कार को टक्कर लगने से बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement