For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार्यालयों से आंबेडकर की तस्वीर ‘हटाने' के विरुद्ध प्रस्ताव पारित

05:00 AM Feb 26, 2025 IST
कार्यालयों से आंबेडकर की तस्वीर ‘हटाने  के विरुद्ध प्रस्ताव पारित
Advertisement
चंडीगढ़, 25 फरवरी (एजेंसी) 
Advertisement

पंजाब विधानसभा ने दिल्ली के मंत्रियों के सरकारी कार्यालयों से बीआर अंबेडकर की तस्वीर कथित तौर पर हटाने को लेकर भाजपा की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया। जब यह प्रस्ताव पारित किया गया तब पंजाब में भाजपा के दो विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। आप ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह के फोटो हटा दिए हैं। हालांकि, भाजपा ने इस आरोप को 'अफवाह' करार दिया है और आप पर लोगों का ध्यान कैग की रिपोर्ट से हटाने का आरोप लगाया है। पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भाजपा के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश किया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के मंत्रियों के पदभार ग्रहण के बाद सरकारी कार्यालयों से आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गईं। चीमा ने सदन में आरोप लगाया, ‘मुझे लगता है कि भाजपा दलितों का बहुत अपमान कर रही है।' उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement