For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कायराना करतूत पर भुगतेगा पाकिस्तान, पानी की एक-एक बूंद को तरसेगा: चिराग पासवान

04:04 AM Apr 26, 2025 IST
कायराना करतूत पर भुगतेगा पाकिस्तान  पानी की एक एक बूंद को तरसेगा  चिराग पासवान
सोनीपत के कुंडली स्थित निफ्टम में आयोजित कार्यक्रम में बोलते केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान।-हप्र
Advertisement
सोनीपत, 25 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला कर कायराना करतूत करने वाला पाकिस्तान इस बार बड़ी कीमत चुकाएगा। जल संधि रद्द होने का सीधा असर यह होगा कि इस बार पाकिस्तान पानी की बूंद-बूंद को तरसेगा। साथ ही केंद्र सरकार आतंकी हमले का माकूल जवाब देने की तैयारी भी कर रही है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को कुंडली स्थित निफ्टम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संधि खत्म कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पहले हमारी 6 नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान जाता था, लेकिन हमारी उदारता को वह कभी समझ नहीं पाया। अब पाकिस्तान को एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा। एक-एक बूंद खून का हिसाब लिया जाएगा।

Advertisement

बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं 

उन्होंने कहा कि देश ने हमेशा अपने जवानों की शहादत का बदला लिया है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बिहार की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर पासवान ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य बिहार की जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में बिहार के लिए आए हैं। पहले बिहारी और पहले बिहार उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पद के बारे में अभी नहीं सोचा। साथ ही बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। बिहार में रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी न हो, इसके लिए वह राजनीति कर रहे हैं। पासवान ने दावा किया कि बिहार में इस बार एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह खुद को ज्यादा समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देख रहे।

23 राज्यों से 250 से अधिक स्टार्ट-अप ने लिया सुफलाम-2025 में हिस्सा

इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने निफ्टम परिसर में दो दिवसीय सुफलाम-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें 23 राज्यों से आए 250 से अधिक स्टार्ट-अप हिस्सा ले रहे हैं। सुफलाम कार्यक्रम में विभिन्न स्टार्ट-अप द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी आर्कषण का केंद्र रही। सभी प्रदर्शनियों का मंत्री चिराग पासवान ने अवलोकन भी किया है

Advertisement
Advertisement