काम के पैसे नहीं देने, मारपीट करने की रंजिश में थी डेयरी संचालक की जान, कर्मचारी गिरफ्तार
पानीपत, 11 अप्रैल (हप्र)
डेयरी संचालक जल सिंह (60) की हत्या में पुलिस ने उसके कर्मचारी को काबू कर लिया है। उसकी पहचान तारा सिंह उर्फ आशीष निवासी कनसूरी यूपी हाल किरायेदार जावा कॉलोनी के रूप में हुई। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी उसके पास काम करता था, तब जल सिंह ने काम करवाकर उसके पैसे नहीं दिये और मारपीट कर काम से निकाल दिया था। इसी की रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में बताया कि थाना तहसील कैंप में हरिसिंह कॉलोनी निवासी जल सिंह 10 मार्च की डेयरी पर सोने के लिए गये और अगले दिन खून से लथपथ हालत में चारपाई से नीचे जमीन पर पडा था। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर तारा सिंह को सेक्टर 13-17 में हेलीपेड के पास से काबू किया। उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कुछ महीने पहले डेयरी में जल सिंह के पास काम किया था और वह दो,तीन घंटे काम कराने के बदले 100, 150 रूपए दे देता था। वारदात से करीब 2 महीने पहले जल सिंह ने उससे काम करवाकर पैसे देने से मना कर दिया था और मारपीट की थी। उसने काम पर आना बंद कर दिया और मारपीट व काम के पैसे न देने पर जल सिंह से रंजिश रखने लगा। कुछ दिन बाद जल सिंह के कहने पर वह दोबारा से उसके पास काम पर आने लगा। 10 मार्च की देर रात आरोपी डेयरी के पास खड़ा था और जल सिंह उसे काम करने डेयरी में ले गया। तारा सिंह ने मादक पदार्थ से भरी एक बीड़ी जल सिंह को पिलाई और उसे नींद आ गई। तारा सिंह को पता था कि जल सिंह के पास जेब में हमेशा पैसे रहते है। उसने ईंट उठाकर जल सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और जेब से पर्स व मोबाइल फोन निकालकर फरार हो गया था। उसने काम के पैसे न देने व मारपीट की रंजिश रखते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया।