मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काफी, ललित महिला एवं पुरुष वर्ग में बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

05:22 AM Mar 07, 2025 IST
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य व अध्यापक। -निस

इन्द्री, 6 मार्च (निस)
गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय 19वीं एनुअल एथलेटिक मीट के द्वितीय दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संपूर्ण संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की इंचार्ज डॉ. रेखा की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. यशपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र विशाल व सुदेश के योगदान से खेलों का सफल संचालन किया गया।

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता में काफी ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी व ललित ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का स्थान हासिल किया। महिला ऊंची कूद में प्रथम स्थान काफी, द्वितीय स्थान शिवानी और तृतीय स्थान मीनाक्षी ने हासिल किया। पुरुष ऊंची कूद में ललित प्रथम स्थान, सचिन कुमार द्वितीय स्थान और आशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। महिला 100 मीटर रेस में काफी ने पहला, दीक्षा ने दूसरा और मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष 100 मीटर रेस में गौरव प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय स्थान और अश्वनी तृतीय स्थान पर रहे।

महिला चाटी रेस में अंजली ने पहला, लक्ष्मी द्वितीय और माफी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला 3 लेग रेस खुशी व अंजली की टीम पहले, शिवानी व सुनीता की टीम दूसरे और लक्ष्मी व प्रिया की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरुष तीन टंगी दौड़ में सचिन व ललित प्रथम स्थान, गौरव व आशु द्वितीय स्थान और विवेक व उदयवीर तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, परिणीत द्वितीय और महक तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर में प्रोफेसर सोनिया, प्रोफेसर राजकुमार व प्रोफेसर बोहती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement