‘कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में निधन
मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत हार्टअटैक से हुई। पुलिस ने कहा कि उनका शव अंधेरी में स्थित घर में मिला। पुलिस को शनिवार रात एक बजे सूचना मिली। शव पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है। शनिवार शाम को यहां स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
शेफाली 2002 में ‘कांटा लगा' गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि' के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था। शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘नच बलिए' और बाद में ‘बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी। मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें। जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो।' शेफाली की अचानक मौत पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है।