मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी मेयर व पार्षदों का चुनाव : धर्मेन्द्र अहलावत

04:22 AM Feb 05, 2025 IST
धर्मेन्द्र अहलावत
पानीपत, 4 फरवरी (हप्र)स्थानीय निकाय चुनाव की मंगलवार को घोषणा होने के बाद कांग्रेस हाईकमान द्वारा निकाय चुनाव को लेकर नियुक्त की गई पानीपत जिला की कोऑर्डिनेशन कमेटी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पानीपत कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र अहलावत ने मंगलवार शाम को बताया कि पानीपत नगर निगम के मेयर व सभी 26 वार्डों में पार्षद पद का चुनाव कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ेगी और इसके लिये कमेटी की जल्द मीटिंग होगी।

Advertisement

अहलावत ने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में भाजपा की दाल गलने वाली नहीं है। इस बार मेयर पद और अधिकतर वार्डों में कांग्रेस की जीत तय है। भाजपा की असलियत को जनता जान चुकी है और जनता इस बार भाजपा के झूठे प्रलोभनों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले पानीपत शहरी व पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके और पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार कोऑर्डिनेशन कमेटी मेयर पद के लिये ऐसे मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेगी जोकि भाजपा प्रत्याशी को मात देते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा।

Advertisement
Advertisement