For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस ने किसानों की सिर्फ बातें की, हमने काम कर दिखाए : नायब सैनी

04:31 AM Jul 13, 2025 IST
कांग्रेस ने किसानों की सिर्फ बातें की  हमने काम कर दिखाए   नायब सैनी
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 12 जुलाई
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में किसानों के लिए केवल बातें की जबकि हमारी सरकार ने किसानों के लिए काम कर दिखाए। कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल में किसानों को फसल क्षति के नाम पर 1155 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला था। उधर, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किसानों को वर्ष 2014 से 2025 तक 15 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खाते में 19 किश्तों के माध्यम से 6 हजार 563 हजार करोड़ रुपए सीधे उनके खाते में पहुंचाए हैं।

Advertisement

सीएम शनिवार को कैथल आरकेएसडी कॉलेज में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने गांव प्यौदा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगे सौर पैनल स्कीम का जायजा लिया। नायब सैनी ने कहा कि अगर किसी को भाजपा द्वारा करवाया गया विकास नहीं दिखता तो वह अपने चश्मे का नंबर चैक करवा ले। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के पास न तो कोई नीति थी और न ही काम करने की नियत थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के 6500 गांवों में से 5877 गांव जगमग योजना में शामिल हो चुके हैं और वहां 24 घंटे बिजली मिलती है।

गांव प्यौदा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने शिरकत की। उन्होंने सर्वप्रथम इस योजना के लाभार्थी के घर की छत पर लगे सोलर रूफटॉप सिस्टम को देखा और इसके लाभ के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में इस योजना की शुरुआत भी कैथल जिले से ही हुई थी और आज उन्होंने स्वयं लाभार्थी के घर पर इस सोलर सिस्टम को देखा है। सोलर सिस्टम से जहां एक ओर हमें ग्रीन ऊर्जा मिलती है, वहीं लोगों को बिजली के बिलों में भी बड़ी राहत मिल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं और अपने बिजली बिल को कम से कम करें।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में एक लाख घरों की छतों पर मुफ्त में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है। यह सिस्टम अंत्योदय परिवारों के घरों की छतों पर लगाया जा रहा है। जैसे ही एक लाख परिवारों का लक्ष्य पूरा होगा, अगले एक लाख और परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 26 हजार परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कैथल में अभी तक 1707 परिवारों ने योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल, वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर, जिला प्रशासन की ओर डीसी प्रीति, एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, पूर्व विधायक लीलाराम गुर्जर, ग्राम सरपंच रेखा, मीडिया प्रभारी हिमांशु गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी भीमसेन अग्रवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भारी-भरकम बिजली बिलों से मिल रही निजात
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है, उन परिवारों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार सोलर सिस्टम लगवाने पर सब्सिडी दे रही है। इससे लोगों को भारी-भरकम बिलों से निजात मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह योजना शुरू हुई और इस तरह का सिस्टम खड़ा हुआ। उन्होंने योजना का लाभ लेने वाले समस्त लाभार्थियों को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement