मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 मार्च (हप्र)रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल और उनके साथ पूर्व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि ठाकुर, विनोद शर्मा, शंभू यादव, विजय यादव, युवा कांग्रेस की महासचिव माधवी दुबे, निर्मला, महिर गुलेरिया ने मलोया में जाकर निवासियों का हाल-चाल जाना। लोगों ने समस्याओं का हल करने के लिए मनीष बंसल से अपील की। उनको कहा कि अधिकारियों से बात करें और समस्याओं को अधिकारियों तक लेकर जाए। मनीष बंसल ने आश्वासन दिया और बताया कि जब पवन कुमार बंसल शहर के सांसद थे तो उन्होंने मनमोहन सिंह के साथ मिलकर मलोया ‘चार मंजिली’ की चाबियां बांटी थीं। उन्होंने कहा कि पवन बंसल का सपना था कि चंडीगढ़ में रहने वाले हर एक निवासी को अपनी छत मिले लेकिन जब भाजपा की सरकार आए उन्होंने जो घर गरीबों को अलॉट होने थे उन पर किराया लगा। मनीष बंसल ने कहा कि जब तक शहर के एक-एक नागरिक के पास अपनी छत नहीं होगी तब तक कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता और कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा। इस अवसर पर युवा नेता जानू ,राकेश, दर्शन, रमेश, राम सिंह, सुनीता, रमन, निर्मला और दर्जनों युवा साथी मौजूद थे ।