मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने निगम आयुक्त के समक्ष उठाया गारबेज टैक्स का मुद‍्दा

04:15 AM May 29, 2025 IST
dainik logo

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र)

Advertisement

नगर निगम की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने बुधवार को नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार से मुलाकात कर शहर में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर आ रही मुश्किलों के बारे में बताया और उसका हल करने की मांग की। उन्होंने आयुक्त को बताया कि नगर निगम शहर में रिहायशी मकानों व कमर्शियल भवनों को भी पानी के बिलों में और प्रॉपर्टी टैक्स नोटिसों में भी गारबेज टैक्स लगाकर भेज रहा है, जो कि गलत है क्योंकि बिल्डिंग तो एक ही है तो दो बार पैसे क्यों दिए जाए? उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर लोगों में भारी रोष है। नगर निगम भारी भरकम राशि के नोटिस भेज रहा है जो कि खास तौर पर कालोनियों में गऱीब लोगों को पैसे देने में मुश्किल आ रही हैं। निगम कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों के पानी के मीटर लगे हुए है उनके पानी के बिलों में ही गारबेज के पैसे लगकर आयेंगे और जिनके पानी के मीटर नहीं लगे हैं उनके प्रॉपर्टी टैक्स में गारबेज का बिल लगकर आयेगा, किसी से भी डबल चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement