कांग्रेस को मिला नया मुख्यालय, राहुल के बयान पर विवाद
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (एजेंसी)
कांग्रेस के नये मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी के एक बयान को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने प्रहार किया।
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा नये मुख्यालय के उद्घाटन के बाद राहुल ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने कहा, ‘देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या है। यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं। ....क्योंकि उन्होंने (भाजपा और आरएसएस) हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है।’
‘भागवत का बयान राजद्रोह के समान’ : राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान राजद्रोह के समान है कि भारत को सच्ची स्वतंत्रता राम मंदिर बनने के बाद मिली। राहुल ने कहा, ‘भागवत का बयान हर भारतीय का अपमान है। उनके कहने का मतलब है कि संविधान अवैध है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अवैध है... किसी दूसरे देश में तो अब तक उन्हें गिरफ्तार कर
लिया जाता।’
घिनौना सच खुद उजागर करने पर बधाई : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘राहुल गांधी ने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है। कांग्रेस का घिनौना सच अब उनके अपने ही नेता द्वारा उजागर कर दिया गया है। मैं राहुल गांधी को बधाई देता हूं कि उन्होंने साफ तौर पर वह कह दिया, जो देश जानता है- कि वह भारत के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस का उन सभी ताकतों को प्रोत्साहित करने का इतिहास रहा है जो कमजोर भारत चाहते हैं।’