मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस के जयचंदों को बाहर का रास्ता दिखाएं राहुल गांधी : कुलदीप वत्स

06:00 AM Jun 04, 2025 IST
कुलदीप वत्स

झज्जर, 3 जून (हप्र) 

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस जहां एक तरफ राहुल गांधी के चंड़ीगढ़ आगमन की तैयारियों में जुट गई है तो वहीं उनके आगमन की भनक लगते ही कांग्रेस के विधायकों ने उनके स्वागत के साथ-साथ कठोर फैसले लेने की मांग भी राहुल गांधी से कर डाली। सोमवार को झज्जर के हलका बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि राहुल गांधी का चंड़ीगढ़ आगमन को लेकर स्वागत है, लेकिन वह यह भी चाहते हैं कि प्रदेश और देश हित में वह कड़े फैसले लें। यहां अपने फार्म हाऊस पर मीडिया से रूबरू हुए कुलदीप ने कहा कि इस समय हरियाणा कांग्रेस में कड़े फैसले लेने की जरूरत है। पार्टी के भीतर रह कर जो जयचंद की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। विस चुनावों का हवाला देते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को हरियाणा की बागडौर सौंपने के लिए तैयार थी, लेकिन कांग्रेस के अंदर बैठे जयचंदों ने पार्टी की लुटिया डुबाने का काम किया। कांग्रेस में रहकर कुछ नेता सत्ता पक्ष से हाथ मिलाने का काम कर रहे हैं। सैलजा द्वारा किरण चौधरी व उनकी बेटी के कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी के ही कुछ नेताओं को जिम्मेवार ठहराने वाले बयान के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि सैलजा को ही साफ बताना चाहिए कि वह कौन लोग हैं। चरखीदादरी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान द्वारा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर प्रदेश के अंदर गुलाबी गैंग को किलकारी गैंग में तबदील किए जाने वाले बयान पर कुलदीप ने कहा कि सांगवान साहब के पिता स्व. सतपाल सांगवान हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके हैं तब तो सांगवान साहब के यह विचार नहीं थे। उन्होंने कहा कि सुनील सांगवान दीपेन्द्र हुड्डा जितनी मेहनत करके दिखाएं। उसके बाद ऐसे बयान दें।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news