कांग्रेस की जड़ें हिल चुकी, पार्टी के पास कुछ नहीं बचा : नायब सैनी
करनाल, 25 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं घरौंडा के पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री सैनी ने पूर्व विधायक को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में ज्वाइन करवाया, उनके साथ कई कांग्रेसी नेताओं सहित अन्य नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
इस पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को धरातल की जानकारी नहीं है। कांग्रेस नेता कमरों में बैठकर सिर्फ ट्वीट करते हैं, कांग्रेस अब ट्वीट की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भी कांग्रेस दिल्ली की तरह जीरो पर आउट होने वाली है। जो कांग्रेसी 30-40 साल से पार्टी की सेवा कर रहे थे, वे अब कांग्रेस की कारगुजारियों से तंग आकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इससे साबित हो चुका है कि कांग्रेस की जड़ें हिल चुकी हैं, कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मेयर पद की प्रत्याशी रेणु बाला के समर्थन में करनाल के मेरठ रोड स्थित डिवाइन हाॅल, सेक्टर 9 में पंजाबी भवन, राजीव पुरम, इब्राहिम मंडी एवं चार खंबा चौक पर जनसभाएं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर वे दावे के साथ कह सकते हैं कि इस बार करनाल में सभी 21 कमल खिलेंगे, जिनमें से दो कमल तो जनता ने बिना चुनाव लड़े खिला दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और यहां किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनूप भारद्वाज द्वारा आयोजित कश्यप समाज की सभा को भी संबोधित किया और समाज को आश्वस्त किया कि सभी काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे।
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का करनाल में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जो सीख दी थी, उस पर चलते हुए वे कार्य कर रहे हैं। मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेंद्र राणा, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, अशोक खुराना, तरलोचन सिंह, भारत भूषण कपूर, प्रवेश गाबा, रानी काम्बोज सहित अन्य मौजूद रहे।