कश्यप समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 22 को
कश्यप राजपूत सभा 25 के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय कश्यप राजपूत धर्मशाला का 45वां स्थापना 22 जून को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाज के होनहार छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि और गवर्नमेंट चीफ व्हिप एवं विधायक रामकुमार कश्यप अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति के उप सचिव प्रदीप उपली ने बताया कि समारोह में वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के उप सचिव प्रदीप कश्यप उपली ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी या खिलाड़ी सम्मान के लिए पात्र हैं, वे अपने रिजल्ट और मोबाइल नंबर के साथ 20 जून शुक्रवार तक उनकी व्हाट्सएप आईडी 7988902088 पर जानकारी भेजकर पंजीकरण करवा सकते हैं।