मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीर में सामान्य होने लगा पर्यटन

05:00 AM Jun 04, 2025 IST

गुलमर्ग, 3 जून (एजेंसी)पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में ठप हुआ पर्यटन अब सामान्य होने लगा है। हालांकि, अभी घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या कम है। पर्यटकों के समूह, खासतौर पर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से गुलमर्ग और पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन रिजॉर्ट पहुंच रहे हैं। पर्यटकों में विश्वास बहाल करने के प्रयासों के तहत

Advertisement

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा कर रहे हैं, अपने प्रशासन को वहां ले जा रहे हैं, हितधारकों से बातचीत कर रहे हैं और पर्यटकों से भी संवाद कर रहे हैं। श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में होटल चलाने वाले कारोबारी आसिफ बुर्जा ने कहा, ‘लोग वापस आने लगे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बैठकों और यात्राओं ने एक सकारात्मक संदेश दिया है कि पर्यटन स्थल खुले हैं। इससे पर्यटन में सुधार हुआ है।'

 

Advertisement

 

Advertisement