कश्मीर ने सोनीपत को हराकर जीती प्रीमियर लीग ट्रॉफी
गन्नौर (सोनीपत), 5 फरवरी (हप्र)
गांव घसौली के लक्ष्य खेल स्टेडियम में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सिंहपुर वॉरियर्स कश्मीर टीम ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी सोनीपत को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने किया। कश्मीर टीम ने पहले बॉलिंग चुनी और ग्रीन फील्ड एकेडमी को 20 ओवर में 151 रन पर समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, सिंहपुर वॉरियर्स कश्मीर ने 16.3 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का खिताब मुन्तजार और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब वसंत यादव को मिला। यह टूर्नामेंट एक महीने तक चला, जिसका आयोजन कश्मीर से रूप जाहर और गन्नौर के हैप्पी त्यागी ने किया। विधायक कादियान ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन और खेल भावना महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने युवाओं से नशे को छोड़कर खेलों में हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर सरपंच महेश त्यागी, मिंटा, हरबीर, संदीप, अजय, प्रवीन, मनीष त्यागी आदि मौजूद रहे।