For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीरी युवाओं ने एनसीआर के सांस्कृतिक स्थलों का किया भ्रमण

04:36 AM Jan 11, 2025 IST
कश्मीरी युवाओं ने एनसीआर के सांस्कृतिक स्थलों का किया भ्रमण
फरीदाबाद में एनसीआर के ऐतिहासिक भ्रमण पर पहुंचे कश्मीरी युवा। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 10 जनवरी (हप्र)केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की ओर से आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन कश्मीरी युवाओं ने दिल्ली की जामा मस्जिद और कुतुबमीनार सहित दिल्ली एनसीआर में स्थित भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान युवाओं को इनके इतिहास से भी अवगत कराया गया।
Advertisement

नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद की जिला युवा अधिकारी प्रियंका ने कहा कि कश्मीर घाटी में युवा लोगों के बीच से चुने गए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और शांति के समर्थकों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करना और संवेदनशील बनाना और देश में स्थित सांस्कृतिक, औद्योगिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और शैक्षणिक हित के विभिन्न स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रतिभागियों को अवसर प्रदान कर देश की विभिन्न संस्कृतियों से अवगत कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

इस अवसर पर नित्यानंद यादव, करिश्मा, कांता, पुष्पेंद्र ठाकुर, हिमांशु भट्ट, विजयपाल, देवानंद, किरपण, निशा, वंदना, हर्ष, यूथ लीडर व युवा शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement