For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीरी छात्र पंजाब के कॉलेजों से जा रहे घर

05:00 AM May 01, 2025 IST
कश्मीरी छात्र पंजाब के कॉलेजों से जा रहे घर
Advertisement

चंडीगढ़ (टि्रन्यू) : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंसा की खबरों के बीच पंजाब के कॉलेजों के कश्मीरी विद्यार्थी अपने घर वापस जा रहे हैं। बुधवार को जालंधर और आसपास के इलाकों से करीब 350 कश्मीरी छात्र अपने कॉलेजों से चले गये। इस सप्ताह के अाखिर में शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के बावजूद अमृतसर से कम से कम 20 छात्र जम्मू-कश्मीर वापस चले गये। इनमें ज्यादातर अनंतनाग, बारामुला और श्रीनगर की लड़कियां हैं। जालंधर स्थित आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सीटी यूनिवर्सिटी और एलपीयू ने कश्मीरी छात्रों को मई में होने वाली परीक्षा छोड़ने की अनुमति दी है। उन्हें जून या जुलाई में परीक्षा देने का विशेष मौका मिलेगा। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र भी ऐसी छूट का इंतजार कर रहे हैं। अमृतसर के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक कश्मीरी छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमारे माता-पिता घबराए हुए हैं। हालांकि, हमें यहां किसी भी तरह के तत्काल खतरे या किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा, लेकिन लड़कियों के माता-पिता थोड़े चिंतित हैं।’ उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यदि कश्मीर के छात्र परीक्षा देने से चूक जाते हैं तो राज्य सरकार उन्हें परीक्षा में बैठने का विशेष अवसर देगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement