मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कल्पना चावला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में चलाया पौधारोपण अभियान

05:10 AM Jul 03, 2025 IST
अम्बाला शहर वूमेन पॉलिटेक्निक में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते प्रिंसिपल मुनीश गुप्ता।-हप्र

अम्बाला शहर, 2 जुलाई (हप्र)
आईओसीएल व सींबर सोसाइटी के प्रेजिडेंट अशोक कक्कड़ व प्रिंसिपल मुनीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कल्पना चावला गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कालेज सिविल लाइंस अम्बाला शहर में पौधारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन प्रकार के लगभग 100 पौधे लगाए गए। इसमें आयुर्वेदिक एवं विभिन्न फलों के पौधे लगाए गए। सोसाइटी के संस्थापक डॉ. केआर भारद्वाज ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बताया कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। शुद्ध हवा व प्राकृतिक वातावरण को बनाये रखने में पौधों का विशेष महत्व है।

Advertisement

प्रिंसिपल मुनीश गुप्ता ने संस्था के सदस्यों को 1-1 पौधा गोद लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया और पौधारोपण को जीवन का आवश्यक अंग बनाने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि मानव हर खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा रोपित करने का प्रण लें तो हमारी धरती से प्रदूषण का अंत हो सकेगा।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष नीरज, बाबू राम, कृष्णा, वीना, मोनिका व उषा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विभाध्यक्ष डॉ. अश्वनी भारद्वाज ने किया ।

Advertisement

Advertisement