For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलेसर से लकड़ी तस्करी में वन विभाग की टीम पर फायरिंग केस की जांच करेगी सीआईए

04:37 AM May 06, 2025 IST
कलेसर से लकड़ी तस्करी में वन विभाग की टीम पर फायरिंग केस की जांच करेगी सीआईए
Advertisement
छछरौली, 5 मई (निस)कलेसर संरक्षित जंगल से चोरी से पेड़ काट रहे तस्करों द्वारा वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने के मामले की जांच को सीआईए को सौंपा गया है। पुलिस तथा वन विभाग की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। वन दरोगा की शिकायत पर 3 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने और जंगल से लकड़ी चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
Advertisement

प्रताप नगर के प्रोटेक्ट फॉरेस्ट से रात के समय चोरी से पेड़ काटने तथा वन विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग करने के मामले को वन विभाग तथा पुलिस ने गंभीरता से लिया है। दोनों टीमें रविवार से छानबीन करने में जुटी हैं। वन विभाग के फॉरेस्टर संदीप वर्मा ने बताया कि मामले में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है।

वहीं, दूसरी ओर डीएफओ यमुनानगर सुखपाल कौर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच की जा रही है। डीएफओ ने बताया कि घटना की जांच को लेकर वह एसपी यमुनानगर से मिली हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जांच सीआईए टीम को सौंप गई है। टीम का गठन कर दिया गया है। सुखपाल कौर ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना प्रताप नगर में मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग की टीम की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है। डीएफओ सुखपाल कौर ने कहा कि जंगल का एरिया बहुत विशाल है।

Advertisement

स्टाफ की संख्या सीमित है। उसके बावजूद भी स्टाफ दिन रात जंगल की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहा है। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के पास भी सुरक्षा के लिए हथियार हैं लेकिन रात के समय ऐसी घटनाओं में सोच समझकर हथियार का इस्तेमाल करना होता है। डीएफओ ने कहा कि घटना के समय मौजूद कंफर्म तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसमें कई अन्य भी शामिल हो सकते हैं। लकड़ी तस्करों के राजनीतिक संरक्षण के सवाल पर डीएफओ ने कहा कि अभी तक उनके पास किसी का कोई फोन नहीं आया है ना ही किसी प्रकार के दबाव में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement