मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कलायत स्थित बीबड़ी माता मंदिर परिसर में महापंचायत

05:43 AM Jan 20, 2025 IST
कलायत में रविवार को महापंचायत में पहुंचे पीएसओ रामलाल को जानकारी देते नगरवासी।-निस
मदन सिंह परमार/निस

कलायत, 19 जनवरी
कलायत क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए रविवार को वार्ड 2 स्थित बीबड़ी माता मंदिर परिसर में महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में नगर के दर्जनों गणमान्य युवा व बुजुर्ग शामिल हुए। कई घंटों तक चली महापंचायत में नगर के समाजसेवी संगठन और युवाओं द्वारा नशा मुक्त करने का प्रण लिया गया तथा एक कमेटी का गठन किया गया।

Advertisement

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए 25 जनवरी को आगामी बैठक रैदास तख्त हरियाणा में रखी गई है। पूर्व सर्विसमैन धर्मवीर फौजी, प्रमोद कंसल, पूर्व पार्षद विक्रम राणा, भगवान दास बंसल, मामराज राणा, रामकुमार धानिया, महावीर, लीला राणा, दीपक निर्मल, जसपाल, हेमंत शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश जेष्ठ, काका राणा, कुलविंद्र, अजय कुमार व दूसरे गणमान्य लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से युवाओं में नगर में नशे का प्रचलन खतरनाक ढंग से बढ़ा है। सैकड़ों युवा नशे की गिरफ्त में फंस चुके हैं। नशा माफियाओं द्वारा बेचे गए चिट्टे व नशे के इंजेक्शन के कारण कुछ महीनों में ही दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी है।

युवाओं पर नशा इस कदर हावी हो चुका है कि नशा पूर्ति के लिए घर और बाहर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अगर जल्द ही नशे पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बहुत से घर बर्बाद हो जाएंगे। रविवार को बीबड़ी माता मंदिर परिसर में हुई महापंचायत में मौजूद नगर वासियों द्वारा कई घंटों तक चर्चा कर शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए नशे पर अंकुश लगाने का प्रण लिया गया।

Advertisement

कलायत में दबाव बढ़ा तो नरवाना से खरीद रहे नशा
पंचायत में मौजूद नशे की गिरफ्त में फंसे नगर के युवा व परिवार के सदस्यों ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से कलायत में नशा माफिया तीन-चार दिन से इधर-उधर हो गए हैं। नशा पूर्ति के लिए बड़ी संख्या में युवा नरवाना रेलवे स्टेशन व नहर के पास नशा खरीदने जा रहे हैं। वहां पर कुछ महिलाएं सरेआम नशा बेच रही हैं। कुछ युवाओं ने वहां नशा बेचते महिलाओं की वीडियो बनाने की कोशिश की तो वे महिलाएं उन पर भड़क गई। पंचायत में मौजूद गणमान्य लोगों ने बताया कि नगर में नशे पर लगाम लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, आने वाले समय में इसके सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। कमेटी सदस्य नशे की गिरफ्त में फंसे पीड़ित परिवारों की मदद करने के अलावा नशा बेचने वाले माफियाओं की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को देने और नशा रोकने में प्रशासन की हर संभव मदद करेंगे।

23 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान, राहगीरी में शामिल होंगे एसपी
पंचायत में टीम के साथ पहुंचे नशा मुक्ति अभियान सदस्य रामलाल ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार पूरे जिले को नशा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। 23 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान व राहगीरी में एसपी राजेश कालिया शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कलायत को नगर के लोगों के सहयोग से पूरी तरह से नशा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत 5 शराब के खुर्दों पर स्वयं थाना प्रभारी जयभगवान की देखरेख में कार्रवाई की गई है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ नगर के लोगों से बच्चों पर नजर रखते हुए खेलों की तरफ रुझान बढ़ाने का आह्वान किया गया।

Advertisement