मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कलायत में वार्ड 16 से निर्विरोध चुनी गईं पार्षद नीलम

07:35 AM Feb 20, 2025 IST
कलायत में बुधवार को वार्ड 16 से निर्विरोध चुनी गई पार्षद नीलम पति के साथ।

कलायत (निस) : नपा चुनाव में अंतिम दिन प्रधान पद के 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। कुल 12 उम्मीदवारों ने प्रधान पद के लिए आवेदन किया था। शशि बाला कौशिक, आशीष मित्तल, रोबिन राणा, जसविंद्र कुमार व बलजीत वाल्मीकि ने पर्चा वापस ले लिया। अब 7 उम्मीदवार चुनावी समर में किस्मत अजमाएंगे। इसी तरह से 16 वार्डों के लिए कुल 59 लोगों ने पार्षद पद के लिए आवेदन किया था। आज 20 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया। अब कुल 39 उम्मीदवार चुनावी समर में बचे हैं। वहीं दो वार्डों में मतदाताओं ने सर्वसम्मति बनी। वार्ड 8 में महीपाल पंवार के खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं भरा। इससे पूर्व पिछले चुनाव में सतीश धीमान के खिलाफ कोई भी नामांकन न करवा कर वार्ड के लोगों ने आपसी भाईचारे का परिचय दिया था। इसी तरह से वार्ड 16 में निशा सैनी ने नीलम यादव के पक्ष में नामांकन वापस लेकर एक स्वस्थ परंपरा की शुरूआत की। निशा का कहना था कि वार्ड के लोगों ने उनके परिवार के साथ बैठक करकेे अपील की थी कि वे नीलम यादव के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेकर नव गठित वार्ड में नई परंपरा शुरू करें। अब 14 बूूथों पर पार्षद व 16 बूथों पर प्रधान का चुनाव होगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement