For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलायत में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें अब होंगी चालू

05:28 AM Jun 03, 2025 IST
कलायत में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें अब होंगी चालू
कलायत में सोमवार को स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य की शुरुआत करते प्रधान अंकित जैलदार व अन्य पार्षद और प्रतिनिधि। -निस
Advertisement

कलायत, 2 जून (निस)
कलायत नगरपालिका क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव के लिए 9.5 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। नई एजेंसी ने एक जून से अपना काम संभाल लिया है। सोमवार को नगरपालिका प्रधान अंकित जैलदार की अगुवाई में स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर पार्षद जगदीश रायका, अमित कुमार, प्रतिनिधि राजीव यादव, सचिन राणा, जेई संजीव धीमान, सुपरवाइजर अमित राणा और एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रधान अंकित जैलदार और जेई संजीव धीमान ने बताया कि पुराने ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद पिछले कई महीनों से आधे शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थीं, जिससे नगरपालिका को रखरखाव पर भारी खर्च करना पड़ रहा था। अब द संगम कोऑपरेटिव एजेंसी को सालाना रखरखाव का ठेका प्रदान किया गया है।

नगरपालिका क्षेत्र में रेलवे रोड, श्री कपिल मुनि रोड, सजुमा रोड, मटौर रोड से झीमर बस्ती तक 250 से अधिक स्ट्रीट लाइट प्वाइंट्स चिन्हित हैं। पहले लगाए गए कुछ नए प्वाइंट्स पर भी रखरखाव के अभाव में लाइटें बंद हो गई थीं। हाल ही में आई आंधी के कारण कई लाइटों के तार और प्वाइंट्स ढीले हो गए थे, जिससे लाइटें बंद हो गईं और शाम होते ही अंधेरा छा जाता था। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नयी एजेंसी के काम संभालने के बाद बंद पड़ी सभी लाइटों को शीघ्र ही चालू किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement