कलायत, 27 मार्च (निस)नगर में गंदे पानी की आपूर्ति पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी गंदे पानी की बोतलें लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समस्या के समाधान के लिए एसडीओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा। स्थानीय निवासी जसविंद्र, अजय, रोहताश, संजू, विक्रम, सुभाष, राकेश और आशीष ने बताया कि कई हफ्तों से बदबूदार और गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इससे लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि पानी में बदबू आ रही है। रंग पीला हो गया है। गंदगी के कण साफ नजर आ रहे हैं। इस पानी से कई लोग बीमार हो रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को पेट संबंधी बीमारियां हो रही हैं। और सप्लाई भी नियमित नहीं आ रह है। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की मांग है कि पाइपलाइन की जांच कर मरम्मत करवाई जाए। फिल्टर प्लांट की स्थिति सुधारी जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित विभाग अधिकारियों की होगी। जन स्वास्थ्य विभाग एसडीओ इंद्राज सिंह ने बताया कि नहर में पानी नहीं आने के कारण जल भंडारण टैंकों में पानी बिल्कुल खत्म हो चुका है। ट्यूबवैल बोर के माध्यम से शहर में पानी सप्लाई की जा रही है। नगर में कहीं गंदा पानी सप्लाई हो रहा है तो कर्मचारियों से जांच करवा कर दुरुस्त करवा दिया जाएगा। नहर में पानी छोडऩे के लिए नहर विभाग अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक नहर आने की संभावना है उसके बाद ही शहर में पानी सप्लाई सुचारु हो पाएगी।