For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलायत में खुलेआम बिक रही ड्रग्स, युवा हो रहे शिकार

04:08 AM Jun 20, 2025 IST
कलायत में खुलेआम बिक रही ड्रग्स  युवा हो रहे शिकार
Advertisement
कलायत, 19 जून (निस)हरियाणा में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का असर ज़मीन पर कम ही दिखाई दे रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालांकि कलायत के एसडीएम अजय हुड्डा लगातार अधिकारियों से बैठकें कर नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दे रहे हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे कलायत के वार्ड 2 की मुख्य गली में एक युवक नशे की हालत में पड़ा मिला।
Advertisement

लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर युवक को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 2 की सैंसी बस्ती में खुलेआम नशा बिक रहा है। उनका दावा है कि कुछ महीनों में नशे की ओवरडोज से करीब आधा दर्जन युवाओं की मौत हो चुकी है।

पूर्व पार्षद विक्रम राणा, मामराज, महावीर सिंह और लीलाराम जैसे स्थानीय नेताओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी पुलिस प्रशासन की टीम को नशे का कारोबार करने वाले लोगों की सूची सौंपी थी, जब वे कलायत में जागरूकता अभियान के तहत आए थे। हालांकि, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वे अभी भी खुलेआम नशे की सामग्री बेच रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने पुलिस कप्तान आस्था मोदी से नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे का कारोबार करने वाले लोगों को लगातार पकड़ा जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कलायत के वार्ड 2 में कहीं कोई नशा बिक रहा है, तो नशा बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement