For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कलायत : एकसाथ चार दुकानों में चोरी, लाखों की नकदी, आभूषण साफ

05:27 AM Apr 17, 2025 IST
कलायत   एकसाथ चार दुकानों में चोरी  लाखों की नकदी  आभूषण साफ
Advertisement

कलायत 16 अप्रैल (निस)
कलायत में बीती रात चोरों द्वारा एकसाथ चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर चारों दुकानों से लाखों रुपए नकदी, नोटों की मालाएं, आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया। हालांकि दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन चोरी से पहले एक कमरे में लगी कैमरों की डीवीआर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और नकदी व सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदारों की सूचना पर पहले डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, उसके बाद थाना प्रभारी जय भगवान द्वारा फॉरेंसिक टीम को सूचित
किया गया।
मौके पर सीआईए टीम द्वारा भी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व दुकानों की जांच की गई। जानकारी के अनुसार सुबह जैसे ही दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली तो पाया कि चार दुकानों में लाखों का सामान चोरी हो चुका था। दुकानों में चोरी की सूचना मिलते ही भारी संख्या मे लोग दुकानों के बाहर एकत्रित हो गए। रोष स्वरूप दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उसके बाद सभी दुकानदार नगरपालिका कार्यालय में एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय पहुंचे लेकिन डीएसपी के न मिलने पर दुकानदारों ने एसडीएम से मुलाकात की लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। उसके बाद दुकानदार वापस लौट गए।
दुकानदारों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द की चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उपमंडल कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस व स्थानीय प्रशासन की होगी।
कांसल रेडीमेड संचालक भूपेंद्र पाल उर्फ बिट्टू व टीटू की दुकान के संचालक कपिल कांसल, सिंगला कॉस्मेटिक संचालक साहिल सिंगला व नंदलाल ने बताया कि चोरों द्वारा उनके प्रतिष्ठानों से लगभग 6 से 7 लाख रुपए की, नोटों की माला, गहने व अन्य कीमती सामान चोरी किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement