कर्मचारियों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, 13 को उतरेंगे सड़क पर
भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)
बवानीखेड़ा में बेलदार व अन्य कर्मचारी पर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला व मारपिटाई के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के रोष स्वरूप यहां सिंचाई विभाग कार्यालय प्रांगण में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने की। उन्होंने कहा कि बेलदार व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस प्रशासन ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इसकों लेकर कर्मचारियों में पुलिस प्रशासन व आला अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है। जिला प्रधान एसकेएस मा. सुखदर्शन सरोहा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनका प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों डीएसपी से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा लेकिन आज तक दोषी गिरफ्त से बाहर हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन व आला अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर दोषी 12 सितंबर तक गिरफ्तार नहीं किये गए तो 13 सितंबर को संगठन उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।
इस अवसर पर राज्य प्रचार सचिव संदीप सौरखी, नरेंद्र दलाल, सुशील सैनी, नीरज कुमार, जिला सह-सचिव सुशील कुमार सहित अनेक कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे।