For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने व अलग आयोग बनने की मांग

06:00 AM Apr 03, 2025 IST
कर्मचारियों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने व अलग आयोग बनने की मांग
ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्करज यूनियन ने बैठक में जताया रोष
Advertisement

भिवानी, 2 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्करज यूनियन के हेड ऑफिस हिसार सर्कल भिवानी के सब यूनिटों ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित बिजली बोर्ड में द्वार सभा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा दिया महंगाई भत्त्ते को लेकर रोष व्यक्त किया। भिवानी सर्कल सचिव अशोक गोयत व राज्य उपप्रधान लोकेश ने कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों के साथ ऐसा न करें। सरकार को चाहिए कि कम से कम 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे और अपने कर्मचारियों का अलग से वेतन आयोग गठित करें। उन्होंने कहा कि संसद में तमाम सांसदों ने अपना महंगाई भत्ता तो 24 प्रतिशत बढ़ा लिया और वो भी जून 2023 से, लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए 2 प्रतिशत बड़े शर्म की बात है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार 58 साल की जॉब गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को तमाम केंद्र व राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे और 26 जून को तमाम बिजली कर्मचारी एनसीसीओईईएफआई के आह्वान पर हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि बिजली यूनिट में एक बार फिर से 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है, जो किसान, मजदूर मध्यम वर्ग को चोट पहुंचाने का काम करेगी। मौके पर पवन कुमार एचसी, धर्मबीर शर्मा यूडीसी, प्रदीप एलडीसी व विक्रम ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। धर्मबीर सिंह भाटी, राजेश सांगवान, रविंद्र दिनोद, अभिषक शर्मा, सतीश तंवर, अशोक साहनी, जसबीर दिनोद व अजीत कुंगड़ ने भी द्वार सभा को संबोधित किया।

भिवानी में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति विरोध जताते बिजली कर्मचारी। -हप्र

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement