कर्मचारियों की पर्ची काटना गैर कानूनी
02:46 AM Jan 21, 2025 IST
हिसार, 20 जनवरी (हप्र) एग्रीकल्चर नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान सुनील कुमार ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें लेबर एक्ट द्वारा रजिस्टर्ड एसोसिएशन गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के नाम से बनाई गई एसोसिएशन, जिसके प्रधान दिनेश कुमार राड़ हैं, द्वारा विश्वविद्यालय में मेंबरशिप की पर्ची काटी जा रही है, जो गलत है। बोर्ड ऑफ मनेजमेंट से केवल सोसाएटी एक्ट द्वारा बनाई गई यूनियन की ही मान्यता है जिसमें सभी को वोट देने का अधिकार है। एग्रीकल्चर नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान सुनील कुमार व महासचिव राजकुमार गंगवानी द्वारा गठित एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त है और जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा व जिसका सदस्यता शुल्क सौ रुपये निर्धारित किया गया है। जल्द ही प्रशासन से बातचीत करके विश्वविद्यालय में फाईव डे वीक लागू करवाया जाएगा व एल.एस व एच.एस का टैस्ट भी जल्द रखवाया जाएगा।
बैठक में कार्यकारिणी के प्रधान श्री सुनील कुमार, महासचिव राजकुमार गंगवानी, जोगिन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, आशिष शर्मा, सुरेन्द्र राणा, वीरपाल बघेल, रामप्रताप जांगडा, सुनील पंडित, ओमप्रकाश व नवीन कुमार सभ्रवाल मौजूद रहे ।
Advertisement
Advertisement