मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्नाटक में मिनी बस-ट्रक में टक्कर से 5 लोगों की मौत, 11 घायल

04:50 AM Apr 06, 2025 IST
कर्नाटक में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त बस। एजेंसी
कलबुर्गी (कर्नाटक), 5 अप्रैल (एजेंसी)कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शनिवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे हुई मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 13 वर्षीय किशोरी समेत 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री बगलकोट निवासी थे और कलबुर्गी जिले में एक दरगाह जा रहे थे।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज गति से चल रही मिनी बस का चालक नींद में था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मिनी बस का चालक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला। भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News