कर्नल बाठ मारपीट मामला : जांच के लिए एसआईटी पटियाला पहुंची, साक्ष्य जुटाने में जुटी टीम
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) सोमवार को पटियाला पहुंची। एसआईटी प्रमुख एडीजीपी ए.एस. राय की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
एसआईटी टीम ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी 2 अप्रैल को दोबारा पटियाला लौटेगी। एडीजीपी राय ने बताया कि कैमरे की फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच के बाद पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
जनता से सबूत साझा करने की अपील
एडीजीपी राय ने जनता से अपील की कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ा कोई प्रमाण या जानकारी है, तो वह एसआईटी को उपलब्ध करा सकता है। इसके लिए 2 अप्रैल को पटियाला के सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसआईटी से संपर्क किया जा सकता है।
परिवार के जांच में शामिल न होने पर एसआईटी का बयान
कर्नल बाठ के परिवार द्वारा एसआईटी जांच में शामिल होने से इनकार करने के सवाल पर एडीजीपी राय ने कहा कि कमेटी निष्पक्ष जांच कर रही है, इसलिए हर पक्ष को अपनी बात रखनी चाहिए। एसआईटी में एडीजीपी ए.एस. राय (प्रमुख), एसएसपी होशियारपुर संदीप मलिक, एसपी जांच (एसएएस नगर) मनप्रीत कंबोज व डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह सिद्धू शामिल थे।