For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नल बाठ मारपीट मामला : जांच के लिए एसआईटी पटियाला पहुंची, साक्ष्य जुटाने में जुटी टीम

04:10 AM Apr 01, 2025 IST
कर्नल बाठ मारपीट मामला   जांच के लिए एसआईटी पटियाला पहुंची  साक्ष्य जुटाने में जुटी टीम
पटियाला में कर्नल बाठ मामले में सोमवार को एसआईटी प्रमुख एडीजीपी एएस राय मीडिया से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement
संगरूर, 31 मार्च (निस)
Advertisement

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) सोमवार को पटियाला पहुंची। एसआईटी प्रमुख एडीजीपी ए.एस. राय की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।

एसआईटी टीम ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए एसआईटी 2 अप्रैल को दोबारा पटियाला लौटेगी। एडीजीपी राय ने बताया कि कैमरे की फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच के बाद पीड़ित और आरोपी दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

Advertisement

जनता से सबूत साझा करने की अपील

एडीजीपी राय ने जनता से अपील की कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ा कोई प्रमाण या जानकारी है, तो वह एसआईटी को उपलब्ध करा सकता है। इसके लिए 2 अप्रैल को पटियाला के सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसआईटी से संपर्क किया जा सकता है।

परिवार के जांच में शामिल न होने पर एसआईटी का बयान

कर्नल बाठ के परिवार द्वारा एसआईटी जांच में शामिल होने से इनकार करने के सवाल पर एडीजीपी राय ने कहा कि कमेटी निष्पक्ष जांच कर रही है, इसलिए हर पक्ष को अपनी बात रखनी चाहिए। एसआईटी में एडीजीपी ए.एस. राय (प्रमुख), एसएसपी होशियारपुर संदीप मलिक, एसपी जांच (एसएएस नगर) मनप्रीत कंबोज व डीएसपी बाघापुराना दलबीर सिंह सिद्धू शामिल थे।

Advertisement
Advertisement